KHABAR: सलूंबर में 5 मिनट में एटीएम को लूटा, स्कॉर्पियो में आए बदमाश, सीसीटीवी पर स्प्रे कर कटर से काटा, 8.35 लाख लेकर फरार, पढ़े खबर

MP 44 NEWS May 3, 2025, 6:03 pm Technology

उदयपुर - सलूंबर में नकाबपोश बदमाशों ने एटीएम को काटकर 8 लाख 35 हजार रुपए लूट लिए। बदमाश स्कॉर्पियो में आए थे और अपने साथ एटीएम काटने का पूरा सामान लेकर आए थे। महज 5 मिनट में वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए। घटना शनिवार सुबह पंचायत समिति कार्यालय के सामने उदयपुर रोड स्थित एटीएम की है। सीसीटीवी कैमरों में बदमाश एटीएम के अंदर जाते हुए साफ नजर आ रहे हैं। पुलिस फुटेज के आधार पर बदमाशों की पहचान करने में जुटी है। सूत्रों के अनुसार बदमाश पेशेवर प्रतीत हो रहे हैं, क्योंकि वे एटीएम तोड़ने का सारा सामान साथ लेकर आए थे और बेहद कम समय में वारदात को अंजाम दिया।राहगीरों ने पुलिस को दी सुचना सलूंबर थानाधिकारी मनीष खोईवाल ने बताया- घटना आज तड़के करीब साढे तीन बजे की है। सड़क पर सुबह लोगों का आना शुरू हुआ, तब एटीएम लूट की घटना का पता चला। राहगीरों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और बैंककर्मियों को भी मौके पर बुलाया गया। नकाब से छुपा रखा था चेहरा थानाधिकारी ने बताया- 4 बदमाश एक सफेद रंग की स्कोर्पियो में आए थ। एटीएम को काटने के लिए गैस कटर, स्प्रे और अन्य सामान भी साथ था। बदमाशों ने अपना चेहरा नकाब से छुपा रखा था। सीसीटीवी फुटेज में बदमाश सामान लेकर एटीएम के अंदर जाते दिखे है। अंदर जाकर सीसीटीवी पर स्प्रे किया एटीएम के अंदर जाकर सीसीटीवी पर स्प्रे किया। उसके बाद कटर से एटीएम को काटा और रुपए लेकर गए। घटना की सूचना पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बनवारीलाल, पुलिस डिप्टी हेरम्भ जोशी, थानाधिकारी मनीष खोईवाल सहित पुलिस के आला अधिकारियों ने मौका मुआयना किया।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });