उदयपुर -
सलूंबर में नकाबपोश बदमाशों ने एटीएम को काटकर 8 लाख 35 हजार रुपए लूट लिए। बदमाश स्कॉर्पियो में आए थे और अपने साथ एटीएम काटने का पूरा सामान लेकर आए थे। महज 5 मिनट में वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए। घटना शनिवार सुबह पंचायत समिति कार्यालय के सामने उदयपुर रोड स्थित एटीएम की है।
सीसीटीवी कैमरों में बदमाश एटीएम के अंदर जाते हुए साफ नजर आ रहे हैं। पुलिस फुटेज के आधार पर बदमाशों की पहचान करने में जुटी है। सूत्रों के अनुसार बदमाश पेशेवर प्रतीत हो रहे हैं, क्योंकि वे एटीएम तोड़ने का सारा सामान साथ लेकर आए थे और बेहद कम समय में वारदात को अंजाम दिया।