नीमच। उज्जैन लोकायुक्त पुलिस की टीम ने आज एक बार फिर रिश्वत लेते जनपद अध्यक्ष गोपाल चारण को गिरफ्तार किया है, लोकायुक्त मध्य प्रदेश में लगातार रिश्वतखोरों के खिलाफ सख्त एक्शन ले रही है बावजूद इसके भ्रष्ट अधिकारी कर्मचारियों ने अपनी सरकारी नौकरी को लेकर किसी तरह का भय नहीं है। मिली जानकारी अनुसार उज्जैन लोकायुक्त की टीम ने सोमवार दिनांक 27.3.23 को जनपद पंचायत जावद में गोपाल चारण जनपद अध्यक्ष को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। बसंत श्रीवास्तव निरीक्षक लोकायुक्त ने बताया की नीमच जिले के आवेदक बलराम जाट पिता रामनारायण जाट निवासी ग्राम पंचायत खोर तहसील जावद जिला नीमच से ग्राम पंचायत खेड़ा राठौड़ मैं ई कक्ष भवन निर्माण की राशि 500000 स्वीकृत करने के लिए 10 परसेंट के हिसाब से ₹50000 की रिश्वत जनपद अध्यक्ष गोपाल चारण ने मांगी थी। बलराम जाट की शिकायत पर जब कार्यवाही की गई तो जनपद अध्यक्ष को ₹50000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।