KHABAR: खीरा ककड़ी का उत्‍पादन कर किसान सत्‍यनारायण ने प्राप्‍त की आठ लाख रूपये से अधिक की आय, पढ़े खबर

MP 44 NEWS May 2, 2025, 3:13 pm Technology

नीमच - नीमच जिले की जावद विकासखण्‍ड के ग्राम बोरखेड़ी के किसान सत्‍यनारायण पाटीदार ने उद्यानिकी विभाग द्वारा संचालित संरक्षित खेती की शेडनेट हाउस योजना के तहत 14.20 लाख रूपये के अनुदान का लाभ उठाकर अपने खेत पर 28 लाख की लागत से किया शेडनेट हाउस निर्माण और उन्‍नत कृषि तकनीक से खीरा ककड़ी का उत्‍पादन कर और दो सीजन में कुल 8.48 लाख रूपये की शुद्ध आमदनी प्राप्‍त की है। उद्यानिकी विभाग से मार्गदर्शन प्राप्‍त कर किसान सत्‍यनारायण ने पंरपरागत खेती के बजाय अपने खेत पर चार हजार वर्ग मीटर में 14.20 लाख के शासकीय अनुदान से शेडनेट हाउस बनाकर खीरा ककड़ी की फसल लगाई। पहले सीजन में सत्‍यनारायण ने 280 क्विटल खीरा ककड़ी का उत्‍पादन कर 3.10 लाख रूपये की शुद्ध आय प्राप्‍त की है । दूसरे सीजन में 460 क्विटल खीरा ककड़ी के उत्‍पादन से उसे 5.38 लाख रूपये की शुद्ध आय प्राप्‍त हुई है। इस तरह परम्‍परागत खेती की तुलना में उन्‍नत कृषि तकनीक से शेडनेट हाउस के माध्‍यम से संरक्षित खेती कर किसान सत्‍यनारायण ने खेती को लाभ का धन्‍धा बना लिया है। अब किसान सत्‍यनारायण की आर्थिक स्थिति काफी सुद्दढ हो गई है। किसान सत्‍यनारायण पाटीदार, मुख्‍यमंत्री डा.मोहन यादव एवं उद्यानिकी विभाग को शेडनेट हाउस के लिए मिले अनुदान के लिए धन्‍यवाद देते हुए, आभार व्‍यक्‍त कर रहा है।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });