KHABAR: सीतामऊ में खुलेगा आधुनिक सुविधाओं से लैस स्कूल, 3 करोड़ की लागत से बना है महर्षि सांदीपनि विद्यालय, मुख्यमंत्री कल करेंगे उद्घाटन, पढ़े खबर

MP 44 NEWS May 2, 2025, 3:27 pm Technology

मध्य प्रदेश के सीतामऊ में 3 मई को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 33 करोड़ 14 लाख रुपए की लागत से निर्मित महर्षि सांदीपनि विद्यालय का लोकार्पण करेंगे। विद्यालय चंदवासा में स्थित है। मध्यप्रदेश सरकार ने वर्ष 2022-23 में सीएम राइज स्कूल की शुरुआत की थी अब इन्हें महर्षि सांदीपनि विद्यालय के नाम से जाना जाता है, यह परियोजना गरीब वर्ग के विद्यार्थियों को विश्वस्तरीय शिक्षा प्रदान करने के लिए शुरू की गई है। विद्यालय में केफेटेरिया और मल्टीपरपज कोर्ट मन्दसौर कलेक्टर अदिति गर्ग के अनुसार, इस विद्यालय में आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध हैं, इनमें स्टीम प्रयोगशाला, वोकेशनल प्रयोगशाला और आईसीटी प्रयोगशाला शामिल हैं। विद्यालय में केफेटेरिया और मल्टीपरपज कोर्ट्स भी हैं। छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए एनसीसी, स्काउट कक्ष, डांस कक्ष और म्यूजिक कक्ष बनाए गए हैं, स्मार्ट क्लासरूम, सुसज्जित पुस्तकालय और इनडोर जिम की सुविधा भी दी गई है। प्री-प्राइमरी कक्षाओं के लिए विशेष कक्ष बनाए गए हैं। मनोवैज्ञानिक और करियर काउंसलर उपलब्ध होंगे​​​​​​​ ​​​​​​​विद्यालय ने 1 से 15 किलोमीटर दूर रहने वाले बच्चों के लिए परिवहन की सुविधा भी उपलब्ध कराई है। विद्यार्थियों के समग्र विकास के लिए विषय विशेषज्ञों के अलावा संगीत, नृत्य, कंप्यूटर और खेल शिक्षक नियुक्त किए गए हैं। साथ ही मनोवैज्ञानिक और करियर काउंसलर भी उपलब्ध होंगे।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });