KHABAR: शंभू हत्या के आरोपी का अवैध घर जमींदोज, बसई में प्रशासन की मौजूदगी में कार्रवाई, भारी पुलिस बल तैनात, पढ़े खबर

MP 44 NEWS May 2, 2025, 3:31 pm Technology

मंदसौर - राजस्थान के डग में शंभू सिंह की हत्या के मामले में शुक्रवार को प्रशासन ने आरोपी फैजल का घर जमींदोज कर दिया। मंदसौर के बसई गांव में हिंदूवादी संगठन अवैध मकान तोड़ने की मांग को लेकर सुबह से ही सड़कों पर उतरा था। मौके पर बड़ी संख्या पर मौजूद पुलिस अधिकारियों ने लोगों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन प्रदर्शनकारी अपनी मांग पर अड़े रहे। भीड़ के बढ़ते प्रदर्शन के बाद जेसीबी की मदद से मकान को जमींदोज किया गया। जेसीबी की मदद से मकान को जमींदोज किया गया। भारी संख्या में पुलिस बल तैनात प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना है कि जब तक आरोपी का मकान नहीं तोड़ा जाएगा, तब तक आंदोलन जारी रहेगा। गुस्साई भीड़ ने सरकार और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। लोगों का आक्रोश देखते हुए मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। जानकारी के मुताबिक हत्याकांड के तीन मुख्य आरोपियों में से एक फैज़ल खान पिता अयाज़ खान सुवासरा तहसील के बसई का रहने वाला है। आरोपी का मकान तोड़ने की मांग को लेकर भारी संख्या में लोग सड़कों पर है, मौके पर भारी तादाद में पुलिस बल तैनात हैं। हिंदू संगठन और बजरंग दल के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में बसई में हुए एकत्रित। एसडीएम शिवानी गर्ग, एसडीओपी दिनेश प्रजापति सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी लोगों को समझाने का प्रयास कर रहे हैं। प्रदर्शनकारियों को समझाने में जुटे अधिकारी प्रदर्शन स्थल पर एसडीएम शिवानी गर्ग, एसडीओपी दिनेश प्रजापति और अन्य प्रशासनिक अधिकारी लगातार लोगों को समझाने में जुटे हैं। हालांकि, भीड़ अपनी मांग पर अड़ी हुई है और मकान ध्वस्तीकरण की कार्रवाई न होने तक आंदोलन जारी रखने की चेतावनी दे रही है। राजस्थान के झालावाड़ स्थित डग कस्बे में 24 अप्रैल को एक शादी समारोह में शंभूसिंह फोटो-वीडियोग्राफी कर रहे थे। मामूली विवाद के बाद सोहेल खान और उसके साथियों ने शंभूसिंह पर गोली चला दी। इस घटना में शंभूसिंह की मौत हो गई थी। पुलिस ने तीनों आरोपी सोहेल खान, फैजल खान और फारुख खान को उज्जैन के पास से गिरफ्तार किया था।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });