KHABAR: एसएचओ के नाम पर कॉन्स्टेबल ले रहा था रिश्वत, चित्तौड़गढ़ एसीबी ने रंगे हाथों दबोचा, शराब ठेके से हर महीने मांग रहा था 7 हजार, पढ़े खबर

MP 44 NEWS May 2, 2025, 5:42 pm Technology

चित्तौड़गढ़ भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने एक कार्रवाई करते हुए सलूंबर जिले के लसाड़िया थाना क्षेत्र के एक कॉन्स्टेबल को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोपी कॉन्स्टेबल को एसीबी की टीम ने 7,000 रुपए की रिश्वत लेते हुए पकड़ा है। यह रिश्वत एक शराब ठेके को सुचारू रूप से चलने देने के लिए थाना प्रभारी (SHO) के नाम पर मांगी जा रही थी। शिकायत के बाद शुरू हुई कार्रवाई ACB को एक परिवादी ने लिखित शिकायत सौंपी, जिसमें बताया कि लसाड़िया थाने में कार्यरत कॉन्स्टेबल किशनलाल शर्मा उनके पार्टनर के शराब के ठेके से हर महीने 7,000 रुपए रिश्वत की मांग कर रहा है। शिकायत में यह भी उल्लेख किया गया कि कॉन्स्टेबल यह राशि थाना प्रभारी के नाम पर मंथली के रूप में मांग रहा है, और नहीं देने की स्थिति में ठेके पर कार्रवाई की धमकी दे रहा है। ACB ने बिछाया जाल, आरोपी रंगे-हाथों गिरफ्तार शिकायत की प्राथमिक जांच के बाद मामला सही पाए जाने पर ACB ने ट्रैप कार्रवाई की योजना बनाई। ACB रेंज उदयपुर के उप महानिरीक्षक राजेन्द्र प्रसाद गोयल के निर्देशन में और चित्तौड़गढ़ ACB के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। योजनाबद्ध तरीके से ट्रैप कार्रवाई की गई और आरोपी कॉन्स्टेबल किशनलाल शर्मा को परिवादी से 7,000 रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने बताया कि आरोपी को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ने के बाद उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। पूछताछ और आगे की जांच जारी भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस स्मिता श्रीवास्तव के सुपरविजन में आरोपी से गहन पूछताछ की जा रही है। साथ ही यह भी जांच की जा रही है कि क्या थाना प्रभारी या कोई अन्य अधिकारी भी इस भ्रष्टाचार में संलिप्त है।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });