BHOPAL - मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज दोपहर मंत्रालय पहुंचकर समाधान ऑनलाइन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिए कलेक्टरों, पुलिस अधीक्षकों, कमिश्नरों और आईजी के साथ महत्वपूर्ण बैठक करेंगे। इस बैठक में सीएम जिलों में जनशिकायतों के समाधान की स्थिति की समीक्षा करेंगे और लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों पर कार्रवाई के संकेत दे सकते हैं।
साथ ही सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों के निराकरण की प्रगति भी जांची जाएगी।
बैठक में पीएम श्री एयर एम्बुलेंस सेवा पर विशेष चर्चा होगी। यह योजना सरकार की प्राथमिकताओं में शामिल है, लेकिन अब तक केवल 61 मरीजों को ही इसका लाभ मिल पाया है। सीएम यादव ने पिछले माह ही स्वास्थ्य विभाग की बैठक में इसे जनोपयोगी बनाने के निर्देश दिए थे। अब जिलों के कलेक्टरों को गंभीर मरीजों को बड़े अस्पतालों तक एयर लिफ्ट कराने की प्रक्रिया में तेजी लाने के निर्देश दिए जा सकते हैं, ताकि समय पर उपचार मिल सके और जानें बचाई जा सकें।
सीएम यादव आज ओंकारेश्वर और इंदौर से लौटने के बाद यह बैठक लेंगे।
निवेश संवर्धन और जल-गंगा अभियान पर भी होगा फोकस
बैठक में मुख्यमंत्री राज्य की निवेश नीति को लेकर भी जिलों के अधिकारियों से चर्चा करेंगे। उद्योगों को ज़मीन आवंटन, सुविधाएं देने और निवेशकों को साइट विजिट के दौरान सहयोग को लेकर कलेक्टरों को जरूरी निर्देश दिए जाएंगे।
इसके साथ ही प्रदेशभर में चल रहे जल-गंगा संवर्धन अभियान की भी समीक्षा की जाएगी। यह अभियान 30 जून तक चलेगा और खुद मुख्यमंत्री इस अभियान को ज़मीन पर उतारने के लिए जिलों का दौरा कर रहे हैं। कलेक्टरों और अन्य अफसरों को इसे गंभीरता से लागू करने और जमीनी कामों की रिपोर्ट देने के लिए कहा जाएगा।