नीमच - मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज समत्व भवन, मुख्यमंत्री निवास में वरिष्ठ अधिकारियों के साथ समाधान ऑनलाइन के तहत पीएम एयर एंबुलेंस योजना, निवेश संवर्धन केन्द्र, जल गंगा संवर्धन अभियान समेत विभिन्न प्रासंगिक विषयों पर चर्चा की एवं आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने समाधान ऑनलाईन में शासकीय देव स्थानों की भूमि का सर्वे कर, समाज हित में देव स्थान भूमियों का व्यवस्थित रिकार्ड तैयार करने और देव स्थानों की भूमियों को संरक्षित करने के लिए राजस्व एवं धर्मस्व विभाग को विस्तृत कार्य योजना बनाने के निर्देश दिए। उन्होने शासन की विभिन्न योजनाओं में लाभांवित हितग्राहियों का प्रधानमंत्री जीवन सुरक्षा बीमा करवाने के निर्देश भी दिए। साथ ही पीएम जीवन ज्योति बीमा योजना एवं प्रधानमंत्री जीवन सुरक्षा बीमा योजना के क्लेम प्रकरणों का भी तत्परतापूर्वक निराकरण करवाने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री डॉ.यादव ने नरवाई एवं पराली जलाने पर प्रभावी रोक लगाने के निर्देश भी सभी जिलो को दिए।
समाधान ऑनलाईन में दर्ज प्रकरणों में नीमच सहित पांढुर्णा, शहडोल, मुरैना, सतना, उमरिया, नर्मदापुरम, भिण्ड, धार, शहडोल, निवाडी, रायसेन एवं बैतुल के शिकायतकर्ताओं से वर्चुअली संवाद कर, उनकी समस्याएं सुनी। इन जिलों के कलेक्टर्स ने आवेदकों की समस्याओं पर की गई कार्यवाही से अवगत कराया।
समाधान ऑनलाईन में प्रस्तुत केपीआई के प्रजेंटेशन में नीमच जिले का उत्कृष्ट प्रदर्शन रहा। इस प्रजेंटेशन में नीमच जिला प्रदेश के टॉप 5 जिलों में शामिल रहा है।
कलेक्टर कार्यालय स्थित एनआईसी कक्ष नीमच में कलेक्टर हिमांशु चंद्रा, पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल, डीएफओ एस.के.अटोदे, जिला पंचायत सीईओ अमन वैष्णव, एडीएम लक्ष्मी गामड सहित अन्य जिला अधिकारी उपस्थित थे।