KHABAR : सुख,शांति,समृद्धि एवं ख़ुशहाली की कामना करने माँ भादवा के दरबार बुधवार महाष्टमी पर चुनरी यात्रा लेकर जायेंगे उमराव गुर्जर, पढ़े खबर

MP44NEWS March 28, 2023, 4:45 pm Technology

नीमच-शक्ति एवं आराधना के पवित्र नवरात्रि पर्व पर 29 मार्च बुधवार शाम 7.30 बजे भैंसासरी माता मंदिर रेवली-देवली से माँ भादवा के दरबार में सुख,शांति,समृद्धि एवं ख़ुशहाली की कामना करने साथियों सहित अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य उमराव सिंह गुर्जर चुनरी माँ के चरणों में अर्पित करने जायेंगे । नीमच शहर कांग्रेस अध्यक्ष मुकेश कालरा ने सभी भक्तजनों से अनुरोध कर समय से उपस्थित होकर धर्म लाभ लेने का विनम्र अनुरोध किया ।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });