नीमच । शिक्षा के अधिकार अधिनियम के तहत प्राइवेट स्कूलों में 25 फीसदी आरक्षित सीटों पर गरीब बच्चों को प्रवेश दिलाने के लिए इस साल तेजी से प्रक्रिया की जा रही है। हालांकि इस जल्दबाजी में वे खुद के द्वारा नियत तिथि पर ही प्रक्रिया का पालन नहीं कर रहे हैं। पहले चरण के तहत हुई प्रक्रिया के दौरान मिले आवेदन के सत्यापन के बाद 28 मार्च यानी मंगलवार को लॉटरी के माध्यम से प्रवेश देने थे लेकिन एक दिन पहले 27 मार्च को देर रात इसकी तारीख बदल दी जिसमें एक दिन आगे बढ़ाकर 29 मार्च तक कर दिया है।ऐसे में प्रवेश के लिए इंतजार कर रहे बच्चे व अभिभावक दिनभर परेशान होते रहे। इस साल आरटीई के तहत निजी स्कलों में गरीब बच्चों को प्रवेश दिलाने की प्रक्रिया को लेकर राज्य शिक्षा कैंद्र ने फुर्ती दिखाई है। एक अप्रैल को निजी स्कूल खुलने से पहले गरीब बच्चों को प्रवेश दिलाए जाने की तैयारी की जा रही है। बताया जाता है कि आरटीई की प्रक्रिया के तहत सोमवार 27 मार्च को आवेदन के सत्यापन का अंतिम दिन निर्धारित किया गया है। हालांकि पहले 25 मार्च तक सत्यापन पूरा किया जाना था लेकिन दो दिन बढ़ा दिए गए। जानकारी के अनुसार निजी स्कूलों में गरीब बच्चों को प्रवेश दिलाए जाने की प्रक्रिया के तहत 28 मार्च को लॉटरी से सीटों का आवंटन किया जाएगा लेकिन वह नहीं खुल सकी। जिसे अब 29 मार्च को खोला जाएगा। जिसमें बच्चों को जो स्कूल आवंटित होंगे, उसमें 31 मार्च से 1 अप्रैल के मध्य स्कूलों में प्रवेश प्रक्रिया कराई जाएगी। बताया गया कि इस साल 13 मार्च से ही आरटीई के तहत प्रवेश की प्रक्रिया के लिए ऑनलाइन आवेदन लेना शुरू कर दिया था। जिलेभर से आए आवेदनों की स्थिति आरटीई के तहत निजी स्कूलों में प्रवेश के लिए इस साल 389 स्कूलों में 3122 सीटों के मुकाबलें 1341 आवेदन ऑनलाइन प्राप्त हुए हैं। इनमें से 1169 आवेदनों का जिला शिक्षा केंद्र के माध्यम से सत्यापन पूरा कर लिया गया है। यह राउंड निपटने के बाद शेष बचे आवेदकों को दूसरे चरण में मौका दिया जाएगा। राज्य शिक्षा कैंद्र द्वारा आरटीई के तहत की जा रही प्रक्रिया के पहले चरण की मंगलवार को लॉटरी के माध्यम से सीटों का आवंटन किया जाना था लेकिन वहीं से एन वक्त में तारीख बदलकर 29 मार्च कर दी है। जिसकी सूचना हमें भी खुद सुबह मिली।अब बुधवार को सूची आएंगी, तब पता चलेगा,कितने बच्चों को इसमें चयन हुआ।-प्रलय कुमार उपाध्याय, डीपीसी, नीमच