जिला अभिभाषक संघ नीमच के चुनाव की तैयारियां तेज हो गई है। विगत 15 दिनों से चल रही मतदाता सूची में नाम जोड़ने व काटने की प्रक्रिया अब अंतिम चरण में है। बुधवार को अंतिम तारीख तक प्राप्त आवेदनों को शामिल कर उनकी प्रारंभिक जांच कर ली गई है और आज गुरुवार को एक बार उसका बारीकी से अध्ययन कर शुक्रवार को अनंतिम प्रकाशन भी कर दिया जाएगा। इसके बाद 1-2 दिन दावे आपत्ति के लिए दिए जाएंगे। इस दौरान कोई आवेदन आया तो उसका निराकरण कर फाइनल सूची का प्रकाशन के साथ चुनाव की तारीखों का एलान कर दिया जाएगा। चुनाव अधिकारी यदुनाथसिंह बावल व बालकृष्ण शर्मा ने बताया कि नीमच अभिभाषक संघ के चुनाव की प्रक्रिया लगातार जारी है। जिला संघ व स्टेट बार काउंसिल से प्राप्त सूची के आधार पर उनकी छटनी की कार्रवाई पूरी कर ली है। जिसमें कुछ सदस्य ऐसे निकले हैं जिनका स्टेट बार काउंसिल की सुची में नाम है लेकिन स्थानीय संघ की सदस्य नहीं वहीं किसी का लंबे समय से सदस्यता शुल्क बकाया चल रहा है। ऐसे कई सदस्यों के नाम मतदाता सूची से काट दिए गए हैं। जिसे फाइनल करने के लिए 31 मार्च को अंतिम सूची जारी करने की तैयारी की जा रही है। इसके बाद उक्त सुची को लेकर किसी सदस्य की कोई आपत्ति नहीं आई तो उसे ही फाइनल मानते हुए संभवत 3 अप्रैल सोमवार के दिन चुनाव की तारीखों की घोषणा कर दी जाएगी। हड़ताल के दिनों को संभावित प्रत्याशियों ने भुनाया भले ही प्रदेश के आह्वान पर अन्य जिलों के न्यायालयों में सन्नाटा रहा और वकील कोर्ट नहीं पहुंचे लेकिन नीमच जिला न्यायालय में हड़ताल के दिनों में न्यायिक कार्य से विरक्त होने के बाद भी परिसर बड़ी संख्या में वकील दिखाई दिए चूंकि चुनावी सुगबुगाहट शुरू होने सें संभावित प्रत्याशियों ने इस समय को काफी भुनाया और अपने समर्थकों के साथ चुनाव लड़ने की रणनीति बनाने सें लेकर हर तरह के अनुमान लगाकर विचार विमर्श किया । रोमांचक हो सकते हैं इस बार के चुनाव अभिभाषक संघ के चुनाव इस बार बड़े रोमांचक हो सकते हैं। अध्यक्ष से लेकर कार्यकारिणी सदस्य तक चुनाव लड़ने वालों में कई बड़े चेहरे आमने-सामने हो सकते हैं। पूर्व में असफल रहे प्रत्याशी इस बार वापस पूरी ताकत के साथ चुनाव मैदान में उतरने की तैयारी कर रहे हैं। वे अभी से अपनी जीत कैसे निश्चित हो ऐसी रणनीति बना रहे हैं।