KHABAR : मनासा थाना क्षेत्र का मामला, दुष्कर्म के बाद मारपीट और वीडियो वायरल करने की धमकी देने वाला आरोपी पुलिस गिरफ्त में, पढ़े खबर

MP44NEWS April 2, 2023, 4:10 pm Technology

मनासा थानांतर्गत महिला के साथ दुष्कर्म कर वीडियो बनाने तथा किसी को बताने पर मारपीट करने व जान से मारने की व वीडियो वायल करने की धमकी देने प्रकरण में आरोपी को थाना प्रभारी मनासा आरसी दांगी व टीम ने गिरफ्तार किया है। मामला 28 मार्च को थाना मनासा क्षेत्र के एक गांव का है। यहां एक महिला ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि ग्राम भाटखेडी निवासी रमेश पिता कन्हैयालाल पाटीदार ने बाइक से घर छोड़ने के लिए ले जाते समय उसके कुएं पर दुष्कर्म किया। इसका वीडियो बनाया। मना करने पर बेल्ट से मारपीट की। साथ ही किसी को बताने पर वीडियो वायरल करने गकी धमकी दी।महिला की रिपोर्ट पर थाना मनासा में आरोपी के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए उप निरीक्षक रंजना डावर के नेतृत्व में एक विषेष पुलिस टीम का गठन किया गया।थाना मनासा पर पदस्थ उनि रंजना डावर ने मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि आरोपी रमेश पिता कन्हैयालाल पाटीदार (42 साल) भाटखेडी नाका मनासा से होकर जाने वाला है। सूचना पर उनि रंजना डावर, आर अनिल असवार, आर नेनसिंह वर्मन ने भाटखेड़ी नाका मनासा से गिरफ्तार किया। आरोपी को न्यायालय मनासा में पेश कर पीआर लिया गया। घटना में प्रयुक्त बाइक और मोबाइल फोन जब्त कर लिया है। उक्त कार्यवही में थाना प्रभारी मनासा व उनकि टीम उनि. रंजना डाबर, सउनि. रमेश मोरी,आरक्षक अनिल असवार,आरक्षक नेनसिंह, मआर शे

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });