नीमच कैंट पुलिस ने संत परिवार से आने वाले तीन युवकों के खिलाफ शराब पीकर वाहन चलाते हुए पुलिस की बैरिकेडिंग तोड़ने के मामले में कार्रवाई की है।
नीमच कैंट पुलिस द्वारा दी गई जानकारी अनुसार बीती देर शाम को तीन युवक शराब पीकर शहर में घूम रहे थे जिन्हें पहले जवाहर नगर के यहां रोका गया लेकिन वह नहीं रुके पश्चात महू रोड के यहां वे अचानक पुलिस की बैरिकेडिंग तोड़ते हुए आगे बढ़े।
वाहन रोक उनके खिलाफ नीमच कैंट पुलिस द्वारा कार्रवाई की गई,मामले में कैंट पुलिस द्वारा आरोपियों के नाम हर्ष पिता दिनेश अहिर 25 वर्ष निवासी राजस्व कॉलोनी,सृजन पिता अशोक मोदी (मोदी टेलर्स) 22 वर्ष निवासी जवाहर नगर व जय पिता दिनेश कदम 23 वर्ष ब. न. 35 नीमच बताया गया,मामला वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के संज्ञान में आने के बाद आगामी कार्रवाई जारी है। पुलिस द्वारा तीनों युवकों पर चालानी कार्रवाई की व समझाईश देकर छोड़ा गया।