KHABAR : विक्रम अहीर को बनाया NSUI ब्लॉक अध्यक्ष:सहकारिता मंत्री आंजना ने कार्यकारिणी का किया विस्तार, संगठन को मजबूत करने का किया आह्वान

MP 44 NEWS April 4, 2023, 6:11 pm Technology

निम्बाहेड़ा । राजस्थान सरकार के सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना की अनुशंसा पर निम्बाहेड़ा छोटीसादड़ी NSUI विधानसभा अध्यक्ष पर नवनियुक्त हुए कन्हैया लाल धाकड़ ने मंगलवार को NSUI की कार्यकारिणी का विस्तार को लेकर पैच एरिया स्थित कांग्रेस कार्यालय पर बैठक आयोजित की। कार्यकारिणी का किया विस्तार सहकारिता मंत्री आंजना के निर्देश पर एवं बैठक में उपस्थित NSUI पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं की सर्वसम्मति से NSUI नवनियुक्त अध्यक्ष धाकड़ ने अपनी कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए NSUI ब्लॉक अध्यक्ष के पद पर विक्रम अहीर (फाचर अहिरान), ब्लॉक संयोजक पद पर इन्द्रमल धाकड़ (बड़ोली माधोसिंह), ब्लॉक स्कूल अध्यक्ष पद पर राकेश कुमावत (बाड़ी ), महाविद्यालय इकाई अध्यक्ष पद पर मोहित बैरवा(सांकरिया), NSUI नगर अध्यक्ष पद पर रोहित जाजू (निम्बाहेड़ा), नगर संयोजक आयुष शर्मा (निम्बाहेड़ा) इत्यादि पदों पर मनोनयन कर पद अनुरूप कार्य की जिम्मेदारी सौंपी। सहकारिता मंत्री आंजना ने सभी नवनियुक्त NSUI कार्यकारिणी को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए संगठन को मजबूत करने एवं आगे बढ़ाने का आह्वान किया। बैठक में उपस्थित पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने नवनियुक्त कार्यकारिणी को उपरना ओढ़ाकर स्वागत अभिनन्दन किया। नवनियुक्त समस्त पदाधिकारियों ने सहकारिता मंत्री आंजना का आभार एवं धन्यवाद ज्ञापित किया। ये रहे मौजूद इस अवसर पर एनएसयुआई जिला उपाध्यक्ष मुकेश धाकड़ ने बताया की बैठक में पार्षद प्रतिनिधि नितिन नागौरी, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष धीरज नगरिया, साजन सोनी, नगर अध्यक्ष विशाल वर्मा, ब्लाक अध्यक्ष संजय उपाध्याय, छात्रसंघ अध्यक्ष पंकज शर्मा, महासचिव अजय सिंह राजपुत, नवल सिंह चैहान, अरविन्द अहिर, गुलाब धाकड़, विकास धाकड़, दीपक धाकड़, अनिल प्रजापत, यशराज सिंह, कुन्दन धाकड़, पंकज धाकड़, भरत धाकड़ सहित एनएसयूआई के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });