KHABAR : प्रचार रथ कर रहा है गॉव-गॉव में योजनाओं का प्रचार प्रसार, पढ़े खबर

MP 44 NEWS April 10, 2023, 6:48 pm Technology

नीमच जिले में प्रचार रथ व्‍दारा गांव-गांव शहर-शहर भ्रमण कर मुख्‍यमंत्री लाडली बहना योजना एवं शासन की अन्‍य जन कल्‍याणकारी योजनाओं तथा म.प्र.सरकार की तीन साल की उपलब्धियों पर आधारित प्रचार रथ ‘’तीन साल बढे है सबसे आगे खडे है-देख रहा है, सारा देश सबसे आगे म.प्र.’’ के माध्‍यम से व्‍यापक प्रचार प्रसार किया जा रहा है। इसी क्रम में सोमववार को नीमच विकासखण्‍ड के नगरीय क्षेत्रों बधाना के विभिनन वार्डो और धनेरियाकला, दुदरसी, दारू, समार्डा, गॉवों का भ्रमण कर शासन की उपलब्धियों और योजनाओं का एलईडी के माध्‍यम से प्रचार प्रसार किया गया है।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });