जीरन ब्लॉक कांग्रेस कमेटी जीरन द्वारा जिला कांग्रेस कमेटी नीमच के मार्गदर्शन में संविधान निर्माता बाबासाहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की 132 वी जयंती बाबा साहेब की मूर्ति पर माल्यार्पण कर मनाई गई इस मौके पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष विनोद दक ने कहा कि आज हम उस महापुरुष की जयंती मना रहे हैं जिसने हमें आजाद भारत में आजादी से रहने की बोलने की अपने अधिकारों के लिए लड़ने की स्वतंत्रता प्रदान करें आज पूरा देश बाबा साहब के द्वारा बनाए गए संविधान से चलता है बाबा साहब ने हर वर्ग की लड़ाई लड़ी है असहाय शोषित को उनका हक दिलाने के लिए अच्छी शिक्षा और स्वास्थ्य सेवा दिलाने के लिए हमेशा लड़ाई लड़ी इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस के निर्देशानुसार अनुसूचित जाति वर्ग के वरिष्ठ जनों व जनप्रतिनिधियों का सम्मान किया गया पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष जीवराज धानुक पूर्व अध्यापक नाथूलाल पवार पूर्व कांग्रेसी अध्यक्ष कमलेश अहिरवार पूर्व पार्षद हीरालाल अहिरवार पूर्व पार्षद रमेश पवार का स्वागत कांग्रेस जनों उपस्थिति में किया गया इस अवसर पर नगर परिषद अध्यक्ष रामकरण सगबारिया पूर्व अध्यक्ष प्रतिनिधि चांदमल राजोरा विधानसभा यूथ कांग्रेस अध्यक्ष घनश्याम गायरी पार्षद दिलीप भानेज देवी लाल गायरी राकेश मेरावत प्रहलाद भील शांतिलाल राठौर हरदेव भाटी दशरथ दुदावत गोविंद कुरीवाला लीलाधर अहिरवार अली असगर बोहरा पहलाद पाटीदार भेरूलाल वालेर् सहित कांग्रेसजन व आमजन उपस्थित थे कार्यक्रम का सफल संचालन पार्षद दिलीप भानेज ने किया !