संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर जी के 132वें जन्मोत्सव पर विधायक, कलेक्टर समेत वरिष्ठ अधिकारी और जनप्रतिनिधि अंबेडकर सर्किल पहुंचे। उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। नीमच विधायक दिलीप सिंह परिहार ने कहा कि समाज में समरसता का संदेश डॉक्टर भीमराव अंबेडकर ने दिया। उन्होंने भारत के सर्वांगीण विकास के लिए कार्य किया। भारत स्वतंत्र होने के बाद से डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की अध्यक्षता में जो संविधान बना है उस संविधान के मौलिक अधिकारों और कर्तव्य को लेकर देश का सर्वांगीण विकास हो रहा है और देश में समरसता का भाव आ रहा है। ऐसे भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर सभी देशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं। कलेक्टर दिनेश जैन ने बताया कि आज भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर देशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं। उनके द्वारा बनाए गए संविधान जिसके आधार पर विधायिका, कार्यपालिका, न्यायपालिका सारे अंग संविधान के अनुसार चल रहे हैं। 75 वर्षों से देश संविधान के अनुसार चल रहा है। हम संकल्पित हैं कि बाबा साहेब की सोच के अनुरुप, जिसमें सभी जाति, धर्म, वर्ग के लोग एकजुट रहकर समरसता के साथ रहे और देश की तरक्की और विकास में सहयोग करें। इसी संकल्प के साथ हमने आज उनकी जयंती पर उन्हें माल्यार्पण करते है। बांछड़ा समाज की प्रतिभाओं को विहिप ने किया सम्मानित बाबा साहेब अंबेडकर की जयंती पर विश्व हिंदू परिषद नीमच प्रखंड ने बांछड़ा समाज से आने वाली 100 से अधिक प्रतिभाओं को दुपट्टा उड़ा कर प्रशंसा पत्र व उपहार देकर सम्मानित किया। विहिप जिला मंत्री कैलाश मालवीय ने बताया कि बाबा साहब भीमराव अंबेडकर ने जीवन भर पिछड़े हुए दलित समाज को मुख्यधारा में लाने और जातिगत भेदभाव को दूर करने के लिए काम किया प्रतिफल स्वरूप आज सामाजिक दृष्टिकोण में काफी सुधार आया है, उन्हीं के पद चिन्हों पर चलते हुए आज विश्व हिंदू परिषद नीमच प्रखंड ने बांछड़ा समुदाय बाहुल्य रहवासी क्षेत्र में पहुंचकर बांछड़ा समुदाय से आने वाली प्रतिभाओं को सम्मानित किया। बांछड़ा समुदाय में ऐसी कई प्रतिभाएं हैं, जो कुरीतियों की अपेक्षा, शिक्षा, नौकरी, खेल सहित विभिन्न क्षेत्रों में समाज का नाम रोशन कर रही हैं।