KHABAR : कल मंदसौर आएंगे प्रभारी मंत्री दत्तीगांव, कार्यकर्ताओं के साथ बैठक और लाड़ली लक्ष्मी योजना की समीक्षा करेंगे, पढ़े खबर

MP 44 NEWS April 14, 2023, 7:48 pm Technology

मंदसौर के प्रभारी मंत्री और प्रदेश कैबिनेट के औद्योगिक नीति और निवेश प्रोत्साहन विभाग प्रभारी मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव आज से दो दिवसीय मंदसौर जिले के दौरे पर रहेंगे। जिले में वे विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। प्रभारी मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव के जारी हुए 2 दिवसीय कार्यक्रम के अनुसार वे शुक्रवार की रात 10 बजे बदनावर से मंदसौर पहुंचेंगे। यहां वे स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके बाद शनिवार सुबह सर्किट हाउस पर जनप्रतिनिधियों एवं सामान्यजन से भेंट और लाडली बहना योजना की समीक्षा करेंगे। स्थानीय जनप्रतिनिधियों से मुलाकात के बाद वे शामगढ़ पहुंचेंगे। शामगढ़ में वे भाजपा मंडल अध्यक्ष के निवास पर आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। दोपहर 12 बजे शामगढ़ में भाजपा कार्यकर्ताओं और स्थानीय व्यवसायियों के साथ बैठक करेंगे। दोपहर में नल-जल योजनांतर्गत धमनिया दीवान गांव में पानी की टंकी का भूमि पूजन करेंगे। यहां से वे सीतामऊ पहुंचेंगे जहां वे स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे। शाम 5 बजे वे पुनः मंदसौर पहुंचेंगे, जहां भाजपा कोर कमेटी की बैठक में शामिल होकर बदनावर के लिए प्रस्थान करेंगे।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });