मंदसौर विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक यशपालसिंह सिसोदिया के अथक प्रयासों से मुल्तानपुरा से बायपास तक जर्जर सड़क की जल्द ही बदलेगी सूरत। सीमेंट कंक्रीट सड़क का निर्माण कार्य शीघ्र ही होगा प्रारंभ। क्षेत्र के लोगों के लिए ये राहत भरी ख़बर है, मुल्तानपुरा से बायपास सड़क का निर्माण कार्य जल्द शुरू होगा। बहुत जल्द ही सड़क पर सरपट वाहन दौड़ेंगे। क्षेत्रवासियों को आवागमन में जो दिक्कत हो रही हैं उससे भी छुटकारा मिल जायेगा।