नगर परिषद् जीरन में लोकायुक्त पुलिस उज्जैन की टीम ने दबिश देकर रिश्वत लेते दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी चैनसुखदास बैरागी को रंगे हाथों गिरफ्तार किया। फिलहाल लोकायुक्त की कार्रवाई जारी है। जल्द खुलासा करेंगे कि रिश्वतखोर चैनसुख ने कितने की रिश्वत ली थी और क्यों। बने रहिए एमपी 44 के साथ...