KHABAR : प्रभारी मंत्री का दत्तीगांव का मंदसौर दौरा, अधिकारियों की ली बैठक, लाड़ली बहना योजना में डीबीटी कार्य पूर्ण करने के दिए निर्देश, पढ़े खबर

MP 44 NEWS April 15, 2023, 6:53 pm Technology

मंदसौर जिले के प्रभारी मंत्री व औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन विभाग के मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव ने सर्किट हाउस स्थित सभा भवन में जिले के अधिकारियों के साथ मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के कार्यों की समीक्षा की है। समीक्षा के दौरान उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि लाड़ली बहना योजना अंतर्गत जितने भी हितग्राहियों ने आवेदन किए हैं। उन सभी के डीबीटी इनेबल्ड का कार्य शत-प्रतिशत पूर्ण करें। सभी हितग्राहियों के ईकेवाईसी का कार्य भी पूर्ण हो। साथ ही योजना का व्यापक प्रचार प्रसार करें। हर ग्राम पंचायत स्तर पर दीवार लेखन का कार्य हो। शासकीय उचित मूल्य की दुकान से ईकेवाईसी का कार्य करे। जिससे हितग्राहियों को अधिक सुविधा रहे। मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के प्रचार-प्रसार में जन सेवा, मित्र जन अभियान परिषद का भी सहयोग ले। गेहूं, चना उपार्जन में किसानों को किसी प्रकार की दिक्कत नहीं होनी चाहिए। हर केंद्र पर सुगम सुविधा हो। इसके साथ ही जल जीवन मिशन के अंतर्गत जितने भी कार्य है। उनका समय समय पर रिव्यू करें एवं जो कार्य चल रहे हैं। उनका रैंडमली निरीक्षण भी करें। यह सबसे बड़ी हितग्राही मुल्क योजना है। इसका लाभ हर घर के व्यक्ति को मिलेगा। बैठक के दौरान नानालाल अटोलिया, कलेक्टर दिलीप कुमार यादव, एसपी अनुराग सुजानिया, सीईओ जिला पंचायत कुमार सत्यम, अपर कलेक्टर आरपी वर्मा, मंदसौर एसडीएम शिवलाल शाक्य सहित अन्य सभी जिला अधिकारी, कर्मचारी मौजूद थे।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });