KHABAR : कबड्डी कबड्डी करते मैदान में उतरे विधायक, सांसद खेल महोत्सव का किया शुभारंभ, पढ़े खबर

MP44NEWS April 18, 2023, 2:07 pm Technology

नीमच। नीमच मन्दसौर संसदीय क्षेत्र में आज 18 अप्रैल से विधानसभा स्तर पर सांसद खेल महोत्सव में 95 स्थानों पर 2500 विधालयों के 2 लाख से अधिक विधार्थियो द्वारा सहभागिता की जा रही है। इसी कड़ी में जीरन के शासकीय विद्यालय में सांसद खेल महोत्सव का शुभारंभ नीमच विधायक दिलीप सिंह परिहार द्वारा विधिवत पूजन अर्चन कर फीता काट किया। ज्ञात हो कि इस खेल महोत्सव में खो खो, कबड्डी, रस्साकशी, सितोलिया, मैराथन जैसे पारंपरिक खेलों को सम्मिलित कर ग्रामीण प्रतिभाओं को आगे लाने का प्रयास किया जा रहा है।

विधायक परिहार बच्चों संग खेले कबड्डी की रस्साकशी-

जीरन विद्यालय में कार्यक्रम का शुभारंभ करने मुख्य अतिथि के रुप में पहुंचे विधायक श्री परिहार ने जब बच्चों को उत्साहित रूप में कबड्डी खेलते देखा तो वह भी अपने को नहीं रोक सके और खेल मैदान पर बच्चों के साथ कबड्डी कबड्डी कर टांग खिंचाई करते दिखे, बच्चों द्वारा विधायक श्री परिहार को इस प्रकार अपने बीच देख उनमें भी उत्साह और उमंग का संचार हुआ ओर उन्होंने भी खेल का भरपूर मजा लिया । इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष सज्जन सिंह चौहान, जिला अध्यक्ष पवन पाटीदार, जनपद अध्यक्ष शारदा बाई मदन धनगर,महामंत्री सुख लाल पंवार, मंडल अध्यक्ष मधुसूदन राजौरा, वीरेंद्र पाटीदार सांसद प्रतिनिधि, राकेश पप्पू जैन प्रतियोगिता प्रभारी, किसान मोर्चा अध्यक्ष नवल गिरी गोस्वामी,पूर्व मंडल अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह भाटी, शुभम शर्मा पुखराज जाट, राजू मुकाती, रमेश मेहता सहित पार्षद गण एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });