नीमच। केबिनेट मंत्री सुश्री उषा ठाकुर के भतीजे एडवोकेट भारत भूषण ठाकुर (टोनी भैया) का विगत 14 अप्रेल दुखद निधन हो गया था जिसके चलते रविवार को नीमच विधायक दिलीप सिंह परिहर द्वारा उनके निवास स्थान इंदौर स्थित संगम नगर पहुँच शोक व्यक्त किया एवं मप्र केबिनेट मंत्री उषा ठाकुर व परिवारजनों से मुलाकात कर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना कर परिवारजन को ढांढस बंधाया । इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि आदित्य मालू , वरिष्ठ भाजपा नेता संतोष चोपड़ा उपस्थित थे।