KHABAR : पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह 29 तारीख को पहुचेगे नीमच, कांग्रेसजनों की महत्वपूर्ण बैठक को करेंगे संबोधित, पढ़े खबर

MP 44 NEWS April 18, 2023, 7:00 pm Technology

नीमच । पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजयसिंह जी दिग्गी राजा 29 अप्रैल को नीमच जिले में आ रहे हैं । वे कांग्रेस कार्यकर्ताओं की महत्वपूर्ण बैठक को संबोधित करेंगे । उक्त जानकारी देते हुए कांग्रेस के जिला संगठन मंत्री बृजेश मित्तल ने बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह जी 29 अप्रैल को प्रातः नीमच पहुंचेंगे। इस अवसर पर वे प्रातः 10:00 बजे पत्रकार वार्ता करेंगे । इसके पश्चात प्रातः 11 से दोपहर 12:00 के बीच सेक्टर व मंडलम कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे । इसी तरह दोपहर 12:00 से 1:30 के बीच समस्त कांग्रेस कार्यकर्ता , नगरपालिका ,जनपद ,जिला पंचायत के चुने हुए सदस्यों, सेवादल, महिला कांग्रेस ,युवा कांग्रेस, किसान कांग्रेस, आईटी सेल, एनएसयूआई सहित सभी प्रकोष्ठ के सदस्यों एवं सभी वरिष्ठ, कनिष्ठ, पूर्व, वर्तमान पदाधिकारी व कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ महत्वपूर्ण बैठक करेंगे । इसके पश्चात वे दोपहर 2:00 जावद के लिए प्रस्थान करेंगे। जावद में दोपहर 3:00 से 4:00 के बीच जावद के सेक्टर मंडल कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे । उसी प्रकार शाम को 4:00 से 5:30 के बीच समस्त कार्यकर्ताओं एवं विभिन्न प्रकोष्ठ के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे । शाम को 6:00 बजे जावद से मंदसौर के लिए प्रस्थान करेंगे। पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह जी के आगमन को लेकर कांग्रेसजनों में उत्साह का वातावरण व्याप्त है। और सभी कांग्रेसजन दिग्विजय सिंह जी के स्वागत की तैयारियों में जुट गए हैं।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });