नीमच | वीरेंद्र कुमार सखलेचा शशकीय चिकित्सा महाविद्यालय में आज *वन वर्ल्ड, वन हेल्थ"के संदेश को जन-जन तक पहुँचाने के उद्देश्य से “वन हेल्थ अवेयरनेस रैली”का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम इंडियन एसोसिएशन ऑफ प्रिवेंटिव एंड सोशल मेडिसिन (IAPSM) एवं इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया, जो दोनों संस्थाओं के बीच हुआ पहला सहयोग है।
इस पहल का उद्देश्य मानव, पशु और पर्यावरण — तीनों के स्वास्थ्य के बीच आपसी संबंध को समझना और “वन वर्ल्ड, वन हेल्थ” के सिद्धांत को सशक्त बनाना है।
रैली का शुभारंभ आज दोपहर 3:00 बजे अकादमिक ब्लॉक के समक्ष किया गया, जिसमें विभिन्न संकाय के चिकित्सक, इंटर्न डॉक्टरों एवं विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
कम्युनिटी मेडिसिन विभाग की ओर से इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विभागाध्यक्ष डॉ रेनू वाघमारे ने वन वर्ल्ड वन हेल्थ का उद्देश्य बताया कि मानव स्वास्थ्य, पशु स्वास्थ्य, पौधों, मिट्टी, पर्यावरण एवं पारिस्थितिकी तंत्र जैसे विभिन्न विषयों के अनुसंधान और ज्ञान को कई स्तरों पर साझा करने के लिये प्रोत्साहित करना है, जो सभी प्रजातियों के स्वास्थ्य में सुधार, उनकी रक्षा व बचाव के लिये ज़रूरी है।
इस अवसर पर फैकल्टी सदस्य डॉ मुस्तफा अली
डॉ फातिमा अली भोपालवाला
डॉ पुनीत आचार्य
डॉ कृष्णा कुमार कारपेंटर
डॉ आशा मिश्रा
डॉ गायत्री यादव
डॉ आशीष मिश्रा एवं
डॉ आर्यश्री एल ने छात्रों को भागीदारी के लिए प्रेरित किया और एक स्वर में “वन वर्ल्ड, वन हेल्थ” के संदेश को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया।
कॉलेज के डीन डॉ आदित्य बेरड़ ने इसे हेल्थ फॉर ऑल के विचार को धरातल पर क्रियान्वित करने वाला एक और कदम बताया।