नीमच | ड्रग-विरोधी अभियानों के क्रम में, विशेष जानकारी के आधार पर, सीबीएन नीमच के अधिकारियों ने 05.11.2025 को दशहरा मैदान, तहसील एवं जिला नीमच, मध्य प्रदेश में तीन व्यक्तियों को रोका और उनके पास से 511 ग्राम एमडी बरामद किया।
एक विशेष खुफिया जानकारी मिलने के बाद कि तीन व्यक्ति मंदसौर क्षेत्र के एक ड्रग तस्कर को एमडी पहुँचाने वाले हैं, सीबीएन नीमच के अधिकारियों की एक टीम गठित की गई और 04.11.2025 की देर रात को रवाना की गई। संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान करने के बाद, उन्हें दशहरा मैदान, तहसील एवं जिला नीमच, मध्य प्रदेश में रोका गया। तलाशी के दौरान, पिट्ठू बैग में रखे 511 ग्राम मादक द्रव्य (एमडी) बरामद किया गया। सभी कानूनी औपचारिकताएँ पूरी करने के बाद, बरामद मादक द्रव्य को जब्त कर लिया गया और व्यक्तियों को स्वापक औषधि एवं मन:प्रभावी पदार्थ अधिनियम, 1985 की संबंधित धाराओं के तहत गिरफ्तार कर लिया गया।