प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत राज्य स्तरीय गृह प्रवेशम कार्यक्रम सोमवार को रीवा मे आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान की उपस्थिति में प्रधानमंत्री आवास के 4.11 लाख हितग्रायिहों को गृह प्रवेश करवाया । जिला स्तरीय कार्यक्रम नीमच जिले की ग्राम पचांयत घसूण्डी जागीर में आयोजित किया गया। विधायक दिलीपसिंह परिहार, जिला पंचायत अध्यक्ष सज्जनसिंह चौहान, जनपद अध्यक्ष शारदाबाई धनगर, कलेक्टर दिनेश जैन, जिला पंचायत सीईओ गुरूप्रसाद की उपस्थित में आयोजित कार्यक्रम में प्रतिक स्वरूप दो हितग्राहियों के नवीन प्रधानमंत्री आवास में फीता काटकर गृह प्रवेश करवाया गया। इस मौके पर रीवा से राज्यस्तरीय गृह प्रवेशम कार्यक्रम का सीधा प्रसारण भी किया गया। उपस्थित अतिथियों ओर ग्रामीणों ने प्रधानमंत्री जी व मुख्यमंत्री जी के सम्बोधन का सीधा प्रसारण देखा व सुना। सरपंच अम्बालाल ने अतिथियों का साफा बांधकर स्वागत किया। इस मौके पर विधायक दिलीपसिंह परिहार ने अपने उदबोधन में कहा, कि स्वामित्व योजना के तहत जो जहा रह रहा है, उसी जमीन का अधिकार पत्र उसे शासन द्वारा प्रदान किया जावेगा। वर्ष 2024 तक सभी आवासहीन को पक्के मकान की सुविधा मिलेगी। उन्होने कहा, कि घसूण्डी पंचायत में अब तक 273 प्रधानमंत्री आवास का लाभ जरूरतमंदो को मिल है। विधायक ने उपस्थितजनों को पंचायत राज्य दिवस की शुभकामनाएं दी । जिला पंचायत अध्यक्ष सज्जनसिंह ने कहा,कि प्रदेश में आज 4.11 लाख हितग्राहियों को पक्के मकान की सुविधा मिली है। नीमच जिले में भी 3792 हितग्राहियों को नये घर में गृह प्रवेश करवया गया है। कलेक्टर दिनेश जैन ने भी उपस्थितजनों को पंचायती राज दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा ,कि लगभग 4 हजार हितग्राहियें को जिले मे नवीन आवास का लाभ आज मिल रहा है। पंचायतों के माध्यम से विकास का लाभ ग्रामीणों को मिल रहा है। इस मौके पर जनपद सदस्य अनिता लबाना ,नवलगिर गोस्वामी, मधुसूधन राजौरा, जनपद सीईओ राजेन्द्र पालनपुरे व अन्य अधिकारी व ग्रामीणजन उपस्थित थे।