मध्यप्रदेश में चुनावी तैयारियों को मजबूत करने में जुटी कांग्रेस ने मंदसौर और नीमच जिले के प्रभारी बदले हैं। नीमच के जिला प्रभारी चंद्रशेखर शर्मा को हटाकर नूरी खान को प्रभारी बनाया गया है। वहीं, मंदसौर जिले के प्रभारी मुजीब कुरैशी को हटाकर अर्चना जायसवाल को कमान सौंपी है। मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष चंद्रप्रभाष शेखर का कहना है कि मुजीब कुरैशी और चंद्रशेखर शर्मा को प्रदेश संगठन द्वारा दूसरी जिम्मेदारी दी जाएगी।