KHABAR : साप्ताहिक अंतर विभागीय समीक्षा बैठक, कलेक्टर ने कहा- लाड़ली बहना योजना के हितग्राहियों की सूची सार्वजनिक स्थलों पर चस्पा करें, पढ़े खबर

MP44NEWS May 2, 2023, 12:23 pm Technology

मंदसौर कलेक्टर दिलीप कुमार यादव की अध्यक्षता में साप्ताहिक अंतर विभागीय समीक्षा बैठक सुशासन भवन स्थित सभागृह में आयोजित की गई। बैठक के दौरान कलेक्टर ने सभी जनपद सीईओ, नगर परिषद सीएमओ को निर्देश देते हुए कहा कि शाम तक सभी सार्वजनिक स्थानों पर लाडली बहना योजना के अंतर्गत जितने भी आवेदन प्राप्त हुए हैं। उसकी सूची चस्पा करें। सूची को देखकर अगर कोई व्यक्ति आपत्ति दर्ज करना चाहता है, तो वह ऑनलाइन आपत्ति दर्ज कर सकता है।

लाड़ली बहना उत्सव का आयोजन होगा इसकी आवश्यकता तैयारी करें तथा उत्सव का भव्य आयोजन हो। लाड़ली लक्ष्मी फ्रेंडली पंचायतों का चयन करें। चयन करने के लिए पांच मापदंड बनाए गए हैं। उसका पालन सुनिश्चित करें। इसके साथ ही सभी नगर परिषद, एसडीएम, तहसीलदार को खुले बोरवेल एवं खुले कुए पर करवाई करने के निर्देश दिए। बैठक में कलेक्टर ने कहा की आगामी 10 मई से 25 मई तक जनसेवा अभियान का द्वितीय चरण शुरू होगा।

इस अवधि में कोई भी अधिकारी कर्मचारी अवकाश पर न जाए। इसके लिए आवश्यक तैयारियां अभी से शुरू करें। सीएम हेल्पलाइन के अंतर्गत प्राप्त शिकायतों का संतुष्टि पूर्वक निराकरण करें। जिला आपूर्ति विभाग को निर्देश देते हुए कहा कि, सभी राशन दुकान सुबह से शाम तक खुली रहे। अगर कोई दुकान नहीं खुलती है, तो उसके विरुद्ध कार्यवाही करें।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });