केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो (सीबीएन) नीमच और सिंगोली के नशीले पदार्थों के खिलाफ कार्रवाई जारी रखते हुए एक विशेष खुफिया सूचना के आधार पर डूंगरिया थाना क्षेत्र के दो संदिग्ध घरों की तलाशी ली गई। एवं तहसील- सिंगोली जिला- नीमच से छापा मारकर दिनांक 02.05.2023 को 4.680 किलोग्राम एवं 03.500 किलोग्राम अफीम युक्त स्टील की दो बर्तन बरामद की. खुफिया जानकारी मिलने के बाद पता चला कि डूंगरिया गांव निवासी दो पी.एस. एवं तहसील- सिंगोली जिला-नीमच में अफीम उनके आवासों पर गुप्त रखी जाती थी और मादक पदार्थों की अवैध तस्करी में शामिल थे, सीबीएन नीमच और सिंगोली के अधिकारियों की टीमों का गठन किया गया था और 02.05.23 के शुरुआती घंटों में भेजा गया था और उक्त गांव में संदिग्ध घरों को बरामद किया गया था. सघन तलाशी लेने पर स्टील के दो बर्तनों में रखी 04.680 किग्रा व 3.500 किग्रा अफीम बरामद हुई। कानूनी औपचारिकताओं को पूरा करने के बाद, बरामद अफीम को जब्त कर लिया गया और दो व्यक्तियों को एनडीपीएस अधिनियम, 1985 के संबंधित प्रावधानों के तहत गिरफ्तार कर लिया गया है। आगे की जांच चल रही है।