KHABAR : इंदौर-भिवानी के बीच चलेगी समर स्पेशल ट्रेन, चित्तौड़गढ़, फतेहाबाद, बड़नगर, रतलाम, मंदसौर, नीमच सहित कई शहरों में भी होगा स्टॉपेज, पढ़े खबर

MP 44 NEWS May 11, 2023, 6:33 pm Technology

गर्मियों की छुट्टियां होने वाली हैं। इसको देखते हुए पश्चिमी रेलवे ने यात्रियों के लिए समर स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है। यात्री भार को देखते हुए इंदौर से भिवानी के बीच एक ट्रेन चलाई जाएगी। इसमें चित्तौड़गढ़ में भी स्टॉपेज दिया गया है। अब इंदौर और भिवानी जाने के लिए लोगों को परेशान नहीं होना पड़ेगा। रतलाम मंडल के जनसंपर्क अधिकारी खेमराज मीना ने बताया कि गर्मियों की छुट्टी में यात्रियों के भीड़ बढ़ जाती है। इसलिए पश्चिमी रेलवे रतलाम मंडल के इंदौर से भिवानी के बीच स्पेशल ट्रेन का संचालन किया जा रहा है। यह ट्रेन हफ्ते में दो दिन चलेगी और दोनों साइड से चलेगी। इंदौर से भिवानी जाने का समय उन्होंने बताया कि गाड़ी संख्या 09325 इंदौर-भिवानी स्पेशल एक्सप्रेस 15 मई, 2023 से 30 जून, 2023 तक हर सोमवार और शुक्रवार को चलेगी। यह ट्रेन इंदौर से 19.20 बजे चलकर रतलाम मंडल के फतेहाबाद चंद्रावतिगंज (19.54/19.56), बड़नगर (20.13/20.15), रतलाम (21.25/21.30), मंदसौर (22.33/22.35) नीमच (23.16/23.18) होते हुए चित्तौड़गढ़ रात के एक बजे पहुंचेगी। यहां 5 मिनट का स्टॉपेज होगा। फिर यहां से रवाना होते हुए मंगलवार और शनिवार 13.05 बजे भिवानी पहुंचेगी। भिवानी से लौटने का समय इसी तरह, वापसी में गाड़ी संख्या 09326 भिवानी-इंदौर स्पेशल एक्सप्रेस 16 मई, 2023 से 01 जुलाई, 2023 तक हर मंगलवार और शनिवार चलेगी। यह ट्रेन भिवानी से 14.50 बजे चलकर चित्तौड़गढ़ बुधवार और रविवार को रात के 2.10 बजे पहुंचेगी। जो रात के 2.15 बजे रवाना होकर नीमच (03.01/03.03), मंदसौर ( 03.4203.44) रतलाम (05.30/05.40) बड़नगर (06.31/06.33), फतेहाबाद चंद्रावतीगंज (07.06/07.08) होते हुए हर बुधवार और रविवार को सुबह 8.30 बजे इंदौर स्टेशन पहुंचेगी। इन स्टेशनों पर होगा ठहराव यह ट्रेन दोनों दिशाओं में फतेहाबाद, बड़नगर, रतलाम, मंदसौर, नीमच, चित्तौड़गढ़, भिलवाड़ा, मांडल, बिजयनगर, नसीराबाद, अजमेर, किशनगढ़, जयपुर, दौसा बांदीकुई, रेवाड़ी, कोसली, झरीली और चरखी दादरी स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में एक सेकंड एसी, दो थर्ड एसी. बारह स्लीपर और चार सामान्य श्रेणी के कोच रहेंगे।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });