नीमच | राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली और राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार शनिवार को नीमच जिले में लोक अदालत का आयोजन किया गया। जिसमें सभी विभागों और बैंकों संबंधित मामलों का आपसी समझौते के साथ निराकरण किया गया। नगर पालिका के जल कल,बैंको के ऋण, बिजली बिल, एक्सिडेंट के मामले, वैवाहिक मामले, मोटर विकल सहित अनेक लंबित मामलों का निराकरण लोक अदालत में हुआ। नीमच के साथ ही जावद और मनासा में भी लोक अदालत का आयोजन किया गया और आपसी समझौता के साथ लंबित मामलों का निराकरण हुआ। लोक अदालत में सुबह से शाम तक अनेक प्रकरणों को समझया गया | इसका शुभारंभ जिला एवं सत्र न्यायाधीश सुशांत हुधर ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलित कर किया। अवसर पर कुटुंब न्यायालय कुलदीप जैन, विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव विजय सोनकर, बार एसोसिएशन के सचिव लक्ष्मण सिंह भाटी सहित सभी न्यायालय के न्यायाधीश मौजूद रहे।