नीमच। म.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशन में 13 मई, 2023, शनिवार को नेशनल लोक अदालत का आयोजन न्यायालय परिसर, नीमच में किया किया गया। इस राष्ट्रीय लोक अदालत में शासन पत्रानुसार नगरपालिका, नीमच द्वारा नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती स्वाति गौरव चौपड़ा के मार्गदर्शन व मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्रीमती गरिमा पाटीदार के नेतृत्व में सम्पत्तिकर व जलकर के बकायादारों को अधिभार (सरचार्ज) में छूट प्रदान की गई। लोक अदालत में बकायादारों ने सम्पत्तिकर के 109 प्रकरणों में 1789704/- तथा जलकर के 64 प्रकरणों में 165300/- जमा कराकर अधिभार में छूट का लाभ प्राप्त किया। शनिवार को नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती स्वाति गौरव चौपड़ा व राजस्व सभापति श्रीमती वंदना खण्डेलवाल ने लोक अदालत में नगरपालिका द्वारा बकायादारों की राशि जमा किये जाने संबंधी कार्यवाही निरीक्षण कर राजस्व विभाग के कर्मचारियों से जानकारी प्राप्त की तथा कर्मचारियों का उत्साहवर्धन किया। लोक अदालत में प्रभारी राजस्व अधिकारी श्री टेकचन्द बुनकर, सहायक राजस्व निरीक्षक श्री महावीर जैन, श्री अरविन्द शर्मा, श्री गजेन्द्र शक्तावत, श्री राकेश जाजू, श्री शिवनारायण टेलर, श्री गुलाब खरारे, श्री मोहनसिंह, श्री संजय बोरीवाल, श्री अब्दुल वहाब, श्री त्रिभुवन जोशी, श्री हरिनारायण जाटव, श्री अविनाश पाटीदार, श्री मोहम्मद इदरीस, श्रीमती सुनंदा चौधरी, श्रीमती सुनीता सैनी, श्रीमती अनिता जगताप, श्री प्रेमप्रकाश अंखिया, श्री शैलेन्द्र पथरोड़, आदि कर्मचारी उपस्थित थे।