यातायात नियमों का उल्लंघन पड़ रहा भारी, चाक चौराहे पर खड़े है यातायात प्रभारी, किसी का कटा चालान, किसी को मिली हिदायत, हजारो का वसूला शमन शुल्क

May 15, 2023, 5:03 pm Technology

तेजगति वाहन चालकों के विरुद्ध चालानी कार्यवाही कर वसूल की 32,000 रूपए समन शुल्क राशि एवं बुलेट में आवाजी सायलेंसर लगाकर वाहन चलाने वाले चालक को पड़ा महंगा 1000 रूपए समन शुल्क राशि जिला नीमच में श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय, अति. पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन में आज दिनांक 14.05.2023 को शहर से गुजरने वाले स्टेट हाइवे , व शहर में वाहन चैकिंग की गई । वाहन चैकिंग के दौरान आज दिनांक को तेजगति वाहन चालकों वाहन चालको के विरूद्ध 32 चालान बनाकर समन राशी 32,000/ रूपये, बिना सिट बेल्ट वाहन चालको के विरूद्ध के कुल 10 चालान बनाये जाकर समन राशी 5,000/ रूपये वसूल की गई, अन्य वाहन चालको के विरूद्ध कुल 20 चालान बनाये जाकर समन राशी 12,400/- रूपये वसूल की गई। । इस प्रकार कुल चालान 62 चालान बनाये जाकर समन राशी 49,400/ रूपये वसूल की गई । साथ ही शहर में दो पहिया वाहन बुलेट में आवाजी सायलेंसर लगाकर चलाने वाले 01 बुलेट चालक का 1000/- रूपये की समन राशि वसूल की गई। नोटः- यातायात पुलिस आम जनता से अपील करती है कि वाहन चलाते समय यातायात नियमो का पालन करें अन्यथा आपके विरूद्ध दंडात्मक कार्यवाही की जा सकती है ।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });