मोदी व शिवराज जी, ने किसान और पशुपालक को दी घर पहुंच इलाज की सुविधा, पढे खबर

MP44NEWS May 16, 2023, 12:14 pm Technology

नीमच, देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह जी ने मध्य प्रदेश के प्रत्येक किसान गरीब मजदूर जो पशु पाल कर अपना जीवन यापन करते हैं और पशुओं की रक्षा भी उनके लिए संपूर्ण मध्यप्रदेश में बीमार होने वाले प्रत्येक पशुधन गाय भैंस बकरी और भी सभी जातियों के पशुओं को अब घर पहुंच इलाज की सुविधा देने का जो वचन दिया था आज उसको मूर्त रूप दे दिया गया है उसी कड़ी में नीमच जिले में भी 6 पशु एंबुलेंस आ चुकी है भारतीय जनता पार्टी के पूर्व मंडल कोषाध्यक्ष दिलीप छाजेड़ ने सभी पशुपालकों को बताया है कि टोल फ्री नंबर 1962 पर अगर किसी भी पशुपालक का पशु बीमार है तो फोन करना है आपके घर पशु एंबुलेंस आएगी और बीमार पशुओं का उपचार किया जाएगा पशु चिकित्सक डॉक्टर धाकड़ से छाजेड़ ने चर्चा की तो उन्होंने बताया कि गाय भैंस का इलाज घर पहुंच किया जाएगा जिसका शुल्क ₹150 निर्धारित किया है और बकरी बकरे का इलाज 10 की संख्या होने तक भी ₹150 में इलाज किया जाएगा और विभिन्न पशुओं का भी इलाज घर पहुंच की सुविधा मध्य प्रदेश सरकार ने उपलब्ध कराई है भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ किसान नेता प्रेम सिंह परिहार दूरदर्शी के पूर्व सरपंच लक्ष्मी नारायण पाटीदार शिव माहेश्वरी पूर्व पार्षद गजेंद्र चावला विजय ज्ञानानी संजय परमार पुल्ला जयंत विश्वा जे एस संगत पंकज रामावत नितिन बैरागी कार्यालय मंत्री विनोद नागदा सहित अनेक वरिष्ठ जनों ने शीर्ष नेतृत्व का आभार मानते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया है

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });