नीमच। नीमच जिला राजस्थान से सटा होने के कारण यहां पर अवैध रूप से शराब की तस्करी के मामले भी लगातार सामने आ रहे है। सोमवार को शराब की तस्करी करते हुए दो ऐसे को पकडा है, जो संभ्रात परिवार से है और रखसूखदार है। इनके कब्जे से भारी मात्रा में महंगी शराब की पेटियां जब्त की गई है। वहीं दो पेटी देशी शराब भी कार से जब्त हुई है। दोनों निम्बाहेडा से एक साथ निकले थे, पुलिस से बचने के लिए एक रसूखदार आरोपी ने ट्रेन का रूट पकडा और एक कार से अवैध रूप से शराब लेकर आया। कार वाला ट्रेन से आने वाले एक आरोपी को स्टेशन पर शाम को लेने पहुंचा तो दोनों को बघाना थाना पुलिस ने पकड लिया। जैसे ही इन बिगडैल रसूखदारों के बारे में इनके रिश्तेदारों और अन्य चिर—परिचतों को पता चली तो ये पैसों के दम पर इन्हें छुडाने में जुट गए हैं सूत्र बताते है कि मामला रफा—दफा करने के लिए तोडबट्टा करने में भी जुट गए है। ये दोनों युवक एक बडे परिवार से ताल्लुक रखते है और मंडी में अच्छा खासा व्यापार है, संभ्रात परिवार की इन बिगडैल ओलादे शराब पीने की आदी है, इन्हें रोज शराब चाहिए, सूत्रों से पता चला है कि ये दोनों आरोपी काफी माह से राजस्थान से अवैध रूप से शराब लाकर नीमच में खपा रहे थे, इनका पूरा गिरोह है, यह भी पता चला है कि सस्ती के चक्कर में जहरीली शराब भी नीमच व आसपास में सप्लाई करते थे, इससे इनके शौक भी पूरे होते और अवैध रूप से घटिया शराब राजस्थान से लॉकर उपरी कमाई भी करते थे।
सोशल मीडिया में इनके फोटो वायरल हुए है। दोनों के बाप रसूखदार है। सूत्र बताते है कि नीमच में कई ऐसे संभ्रात परिवार के युवक है, जो शराब पीने के आदि है और सस्ती के चक्कर में राजस्थान से घटिया और जहरीली शराब लाते है।
ये आरोपी पकडाए— अरूण पिता सोहनलाल मित्तल निवासी बघाना, अरूण पिता सुंदरलाल गोयल निवासी बघाना।
सफेद से लेकर ब्लॅक डॉग— इन दोनो आरोपियों के कब्जे से महंगी शराब ब्लैक डॉग, 100 पाइपर, ब्लैक एंड व्हाइट, रेड लैबल के अलावा देशी सफेद भी शराब मिली है। शराब की मात्रा करीब पांच पेटी से अधिक बताई जा रही है।