नीमच। पुलिस अधीक्षक नीमच अमित तोलानी द्वारा सभी थाना प्रभारियो को लंबित अपराध , शिकायतो का अभियान चलाकर निराकरण करने के निर्देश सभी थाना प्रभारियो को दिये है। जिसके पालन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुंदर सिंह कनेश , नगर पुलिस अधीक्षक फूल सिंह परस्ते के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी जीरन द्वारा दो चोरी के प्रकरणो मे पिछले तीन वर्षो से फरार 5000 रुपये के ईनामी आरोपी को गिरफ्तार करने मे सफतला मिली है।जिससे पुलिस रिमांड लेकर पुछताछ की जा रही है। उक्त आरोपी थाना जावद के अपराध क्रमांक 378/22 धारा 457/38 भादवि मे भी फरार चल रहा है।
महत्वपुर्ण योगदानः- उक्त आरोपी को गिरफ्तार करने मे उनि रमेश चंद खंडेलवाल, प्रआर लक्ष्मीनारायण शर्मा , आर राम पाटीदार , आर गोपाल पाटीदार गिरधारी लाल , सैनिक चालक मुकेश चंद्रवंशी का महत्वपुर्ण योगदान है।