BIG NEWS : नीमच पुलिस कप्तान अमित तोलानी ने की बड़ी सर्जरी, इन अफसरों को किया इधर से उधर, अब यह होंगे नीमच कैंट के नए एसआई

MP44NEWS May 26, 2023, 12:42 pm Technology

नीमच। जिला पुलिस कप्तान अमित कुमार तोलानी ने गुरूवार को एक आदेश जारी किए है। जिसमे उन्होंने जिले में पदस्थ एसआई और एएसआई को एक से दुसरे थाने पर भेजा है। जारी आदेश के अनुसार एसआई सुमित मिश्रा को चैकी नयागांव से थाना नीमच कैंट, फतेह सिंह आंजना को मनासा से नयागांव, एसआई निलेश सोलंकी को चैकी डीकेन से थाना मनासा और एएसआई शिवरा सिंह खींची को थाना सिंगोली से चैकी डीकेन भेजा है।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });