नीमच। जिला पुलिस कप्तान अमित कुमार तोलानी ने गुरूवार को एक आदेश जारी किए है। जिसमे उन्होंने जिले में पदस्थ एसआई और एएसआई को एक से दुसरे थाने पर भेजा है। जारी आदेश के अनुसार एसआई सुमित मिश्रा को चैकी नयागांव से थाना नीमच कैंट, फतेह सिंह आंजना को मनासा से नयागांव, एसआई निलेश सोलंकी को चैकी डीकेन से थाना मनासा और एएसआई शिवरा सिंह खींची को थाना सिंगोली से चैकी डीकेन भेजा है।