पुलिस अधीक्षक महोदय नीमच अमित तोलानी ने सार्वजनिक स्थानो पर कोई भी व्यक्ति शराब का सेवन न करे । और यदि करते हुए पाया जाता है तो कठोर कार्यवाही करने के निर्दैश सभी थाना प्रभारियो को दिये गये है। जिसके पालन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुंदर सिंह कनेश , नगर पुलिस अधीक्षक फूल सिंह परस्ते के मार्गदर्शन और थाना प्रभारी जीरन कन्हैया लाल दांगी के नैत्रत्व मे कार्यवीही करते हुए तीन व्यक्तियो को शाम के पैदल भ्रमण के दौरान जीरन के हाथीमंदिर तालाब के किनारे घाट पर तीन व्यक्तियो को शराब पीते पाये जाने पर उनके विरुद्ध आबकारी अधिनियम मे प्रकऱण दर्ज किया है। आज दिनांक को शाम को नगर भ्रमण के दौरान पुलिस पार्टी को पैदल नगर भ्रमण के दौरान शिव मंदिर के पास तालाब घाट पर 1 गोविंद पिता श्याम लाल जाति बंजारा उम्र 26 वर्ष नि जय प्रकाश नगर 2 ओम प्रकाश पिता बालुराम जी खारोल जाति खारोल उम्र 45 वर्ष नि पाटीदार मोहल्ला जीरन 3 महेन्द्र सिंह पिता अर्जून सिंह जाति राजपूत उम्र 27 वर्ष नि जय प्रकाश नगर जीरन को शराब पीते पिये जाने पर उनके विरुद्ध आबकारी अधिनियम का प्रकरण दर्ज किया गया है। भविष्य मे भी कोई व्यक्ति सार्वजनिक स्थान पर शराब पीते पाये जाने पर उसके विरुद्ध कडी से कडी कार्यवाही की जावेगी।