एंटी-ड्रग ऑपरेशन की निरंतरता में, सेंट्रल ब्यूरो ऑफ नारकोटिक्स (सीबीएन) एमपी यूनिट के अधिकारियों ने एक विशेष खुफिया सूचना पर जय भवानी शेखावाटी ढाबा, चित्तौड़गढ़-निंबाहेड़ा राजमार्ग, निंबाहेड़ा, जिला-चित्तौड़गढ़ (राजस्थान) में एक मारुति स्विफ्ट डिजायर कार को रोका और 26.05.2023 को 0.350 किलोग्राम वजन का एम.डी. पाउडर जब्त किया। प्राप्त जानकारी के अनुसार सीबीएन को विशेष खुफिया सूचना मिली थी की राजस्थान की पंजीकरण संख्या वाली एक मारुति स्विफ्ट डिजायर कार में एम.डी. पाउडर हो सकता है। सीबीएन एमपी यूनिट के अधिकारियों की टीमों का गठन किया गया और 26.05.2023 को रवाना किया गया। संदिग्ध स्थान पर कड़ी निगरानी रखी गई और सीबीएन अधिकारियों द्वारा कार की सफल पहचान के बाद कार को जय भवानी शेखावाटी ढाबा, चित्तौड़गढ़-निंबाहेड़ा राजमार्ग, निंबाहेड़ा, जिला-चित्तौड़गढ़ (राज.) में रोक लिया गया। कार की अच्छी तरह से तलाशी ली गई और कार से 0.350 किलोग्राम वजन का एमडी पाउडर का एक पारदर्शी पॉलीथिन पैकेट बरामद किया गया। बरामद एमडी पाउडर सहित कार को जब्त कर लिया गया है और एनडीपीएस अधिनियम, 1985 के प्रावधानों के तहत 01 व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। आगे की जांच चल रही है।