डेस्क। मेरे भतीजे व आदरणीय स्वर्गीय श्री सीताराम जी जाजू के पुत्र, स्वर्गीय श्री शांति स्वरूप जी जाजू की धर्म पत्नी व डॉ संपत स्वरूप जाजू की भाभी जी श्रीमती सविता जाजू का देवलोक गमन दिनांक 12 जुलाई 2022 को कोलकाता में हो गया है जिसका चलित उठावना हमारे निज निवास जाजू बिल्डिंग पर दिनांक 14 जुलाई 2022 गुरूवार को प्रातः 11:00 बजे रखा गया है शोकाकुल, ओमप्रकाश, विजय कुमार, भरत कुमार, नितिन जाजू एवं समस्त जाजू परिवार, उपरोक्त जानकारी पत्रकार मुकेश पार्टनर ने दी