BIG BREAKING : पुरानी रंजिश के चलते नीमच जिले में हुई फायरिंग, इस वारदात से आस पास मची दहशत, पढ़े खबर

MP44NEWS May 29, 2023, 7:14 pm Technology

पुरानी रंजिश के चलते सरवानिया महाराज के ग्राम आमली भाट में बदमाशों ने एक शख्श पार फायरिंग कर दी|उसके बाद उसके घर में घुस कर मारपीट की महिलाओं ने बिच बचाओं किया तो उन्हें भी मारा|इस वारदात से पुरे गाव में दहशत का माहोल है| जानकारी के मुताबिक रविवार रात को करीब 10 बजे जावद थाने के सरवानिया महाराज के समीपस्थ ग्राम आमली भाट मैं अनिल भट्ट, विनोद भट्ट दोनों भाइयों और जीतेन्द्र सिंह ने पुराने विवाद को लेकर मदनलाल भट्ट पर उसकी दूकान पर जाकर पिस्टल से फायरिंग कर जमकर मारपीट की|जेसे तेसे मदनलाल भट्ट के परिजन उसको अपने साथ घर लेकर पंहुचे|उसके बाद दोनों बदमाशों ने मदन लाल के घर पहुचकर भी फायरिंग और मारपीट की|महिलाओं ने बिच बचाओं किया तो उनको भी मारा|जिससे उन्हें काफी चोटे भी आई|मदन लाल और उसके परिजनों ने इसकी शिकायत सरवानिया पुलिस चोकी पर की| जिसके बाद चौकी प्रभारी पुलिस बल के साथ मोके पर पहुचे|घटना स्थल का मुआयना करने पर 2 कारतूस पुलिस के हाथ लगे|इस मामले में पुलिस ने धारा 452,323,294,506,307 के तहत प्रकरण दर्ज किया है| फरियादी मदनलाल भट्ट ने बताया कि बीती रात करीब 10 बजे में अपनी दूकान पर था|इस दौरान अनिल और जितेन्द्र सिंह आये और पुराने विवाद को लेकर मेरे साथ गाली गलोच करने लगे|उसके बाद चौराहे पर पिस्टल से फायरिंग की|उसके बाद उन लोगो ने घर पर आकर भी मारपीट की और फायरिंग की|मेरे परिवार की बच्ची और महिला के साथ भी मारपीट की| पुलिस का कहना ------- सरवानिया महाराज पुलिस चौकी प्रभारी के मुताबिक फरियादी पीड़ित मदनलाल भट्ट की शिकायत पर अनिल भट्ट, विनोद भट्ट और एक अन्य के खिलाफ मारपीट और फायरिंग शिकायत की गयी है|मामले में आरोपियों के खिलाफ धारा 452,323,294,506,307 के तहत प्रकरण दर्ज किया है|बदमाशों की तलाश कर रहे है|

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });