KHABAR : जिला प्रशासन एवं आयुष विभाग जिला नीमच द्वारा किया जा रहा है ब्लॉक स्तरीय आयुष मेला एवं विशाल मेगा आयुर्वेदिक एवं हौम्योपैथिक चिकित्सा शिविर का आयोजन, पढ़े खबर

MP 44 NEWS May 30, 2023, 6:28 pm Technology

अत्यन्त हर्ष के साथ सुचित किया जाता है कि जिला प्रशासन एवं आयुष विभाग जिला नीमच द्वारा राष्ट्रीय आयुष मिशन योजनान्तर्गत लोक स्वास्थ्य सेवा प्रदाय गतिविधि के अन्तर्गत ग्राम दलपतपुरा (जीरन) में नि:शुल्क आयुष मेला एवं विशाल मेगा आयुर्वेदिक एवं हौम्योपैथिक चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जा रहा हैं। इस आयुष मेले में गैंस (उदररोग) वात रोग (बादी) बवासीर (मस्सा), मधुमेह (शुगर), बी.पी. चर्मरोग विबन्ध (कब्स) श्वास रोग, खाँसी, बुखार, जुकाम, स्त्री रोग (प्रदर) आदि एवं समस्त प्रकार के रोगों का उपचार वरिष्ठ चिकित्सों द्वारा किया जायेगा । शिविर मैं बी.पी.त्र शुगर की जाँच नि:शुल्क की जायेगी । शिविर में नि:शुल्क दवाईयों का वितरण किया जायेगा । अत: सभी नागरिक बन्धुओं से निवेदन है कि अधिकाधिक संख्या में पधर कर चिकित्सा का लाभ लेंवे। शिविर में वरिष्ठ महिला व पुरूष आयुर्वेदिक चिकित्सक अपनी सेवाये देंगे। शिविर स्थल पर औषधिय पौधों का निःशुल्क वितरण किया जायेगा। यह शिविर दिनांक 01 जून 2023, गुरूवार, प्रात: 10 बजे से शाम 04 बजे तक पंचायत परिसर ग्राम : दलपतपुरा (जीरन) में लगाया जायेगा। इस मोके पर मुख्य अतिथि के रूप में विधायक दिलीपसिंह परिहार भी उपस्थित होंगे। शिविर की अधिक लागकारी के लिए सम्पर्क करें। डॉ. बी.एस. वास्कल मो. 956050262, शैलेन्द्र पाटीदार मो. 982797832, डॉ. पंकज पाटीदार मो. 9039762374

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });