BIG NEWS : कुख्यात अपराधी कमल राणा की गिरफ्तारी पर 50 हजार रुपये के इनाम की हुई घोषणा, पढ़े खबर

MP44NEWS May 31, 2023, 12:48 pm Technology

चित्तौड़गढ़। हत्या, लूट, डकैती, हत्या का प्रयास व अवैध फायर आर्म्स के करीब तीन दर्जन अपराधों में लिप्त अपराधी कमल सिंह राणा की गिरफ्तारी पर पुलिस मुख्यालय से 50 हजार रुपये इनाम की घोषणा की है। अपराधी जिले के मंगलवाड़ थाने पर अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के प्रकरण में वांछित है। पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि राजस्थान और मध्य प्रदेश के कई जिलों में हत्या, हत्या के प्रयास, लूट, डकैती व अवैध फायर आर्म्स के करीब 35 से अधिक अपराधों में लिप्त अपराधी प्रतापगढ़ जिले के बंबोरी थाना रठांजना निवासी कमल सिंह उर्फ कमल राणा पुत्र डूंगर सिंह राजपूत की गिरफ्तारी हेतु अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस अपराध शाखा राजस्थान द्वारा 50 हजार रुपये इनाम की घोषणा की गई है। अपराधी जिले के मंगलवाड़ थाने के मादक पदार्थ की तस्करी के मामले में वांछित चल रहा है। इसकी गिरफ्तारी हेतु महानिरीक्षक पुलिस रेंज उदयपुर द्वारा पूर्व में 25 हजार रुपये के इनाम की घोषणा की गई थी, जिसे अब बढ़ाकर 50 हजार रुपये किया गया है।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });