KHABAR : पड़दा में 1019 महिलाओं को मिलेंगे1000 रूपए प्रतिमाह, विधायकमारू ने सौंपे स्वीकृति पत्र, पढ़े खबर

MP 44 NEWS June 1, 2023, 5:46 pm Technology

मनासा में मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना में पात्र महिलाओं के खाते में 10 जून को मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान राशि हस्तानांतरित करेंगे। योजना के तहत पात्र महिलाओं को गुरूवार को स्वीकृति पत्र सौंपे। ग्राम पंचायत पड़दा में विधायक अनिरूद्ध (माधव) मारू के मुख्य आतिथ्य में कार्यक्रम हुआ। प्रथम चरण में पड़दा में 1019 महिलाए पात्र पाई गई है जिन्हे उक्त योजना की राशि मिलना हैं। मारू ने पात्र महिलाओं को शुभकामनाएं दी और पुष्पवर्षा कर उनका सम्मान किया। दोपहर 1 बजे ग्राम पंचायत पड़दा में मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के स्वीकृति पत्र वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर एसडीएम पवन बारिया , जनपद पंचायत सीईओ डीएस मेशराम,नायब तहसीलदार राजपूत, जनपद पंचायत सदस्य प्रतिनिधि जगदीश गरासिया, मनासा विधानसभा प्रभारी नरेंद्र मालवीय, विधायक प्रतिनिधि सत्यनारायण मंडावरिया, उपसरपंच विष्णू बाणडा आदि मंचासीन थे। सरपंच सुभाष श्रीमाल ने मंचासीन अतिथियों का स्वागत किया और पड़दा पंचायत में पात्र महिलाओं की जानकारी दी। मारू ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा लाड़ली बहना योजना महिजाओं को आत्म निर्भर बनाएगी। हर महीने बहनों के खाते में 1000 रूपए आएंगे। 10 जून मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान लाइव प्रसारण कार्यक्रम के माध्यम से योजना का शुभारंभ कर जून माह की राशि सभी पात्र बहनों के खाते में हस्तानांतरित करेंगे। पड़दा में 1019 महिलाओं के खाते में राशि आएगी। इस अवसर पर ग्राम पंचायत सचिव गोपाल मेहता, नितिन श्रीमाल,पवन पाटीदार पिपलियारावजी , सहित पंचगण एवं अधिकारी कर्मचारी ,ग्रामवासी उपस्थित थे।।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });