नीमच में पुलिस अधीक्षक, अति. पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में दिनांक 06-03-23 को फव्वाकरा चोक पर, दिनांक 27-05-23 को फोरजीरो एवं दिनांक 30-05-23 को डाक बंगले के सामने वाहन चैकिंग के दौरान 1.मोटर सायकल क्रमांक MP44 MP 6181 चालक अर्जुन पिता घनश्याम माली उम्र 34 साल निवासी खेडी मोहल्ला नीमच सिटी , 2.बोलेरो एम्बुालेंस क्रमांक MP44 LA 1549 चालक राजेश पिता गोपाल मेघवाल उम्र 32 साल निवासी मालेखडा , 3. ऑटो क्रमांक MP44R 0701 चालक शुभम पिता नवीन बैरागी उम्र 32 साल निवासी भगवानपुरा नीमच जो अपने वाहन को लहराते हुए चलाकर ला रहे थे । वाहन चालको को रोक कर नामपता पुछा जिनके मुहॅ से शराब की बदबू आ रही थी जिनका ब्रिथ एनालाईजर से परीक्षण करने पर शराब पीने की पुष्टी होने पर मोटरव्हीाकल पंचनामा बनाये जाकर धारा 185 मोटर व्हीपकल एक्टप का प्रकरण बनाया गया था । कल दिनांक 01-06-23 को उक्ते तीनों प्रकरणों को न्यायालय में पेश किए गये जिस पर न्या-यालय द्वारा 1.मोटर सायकल क्रमांक MP44 MP 6181 चालक अर्जुन पिता घनश्या म माली उम्र 34 साल निवासी खेडी मोहल्लाा नीमच सिटी को 10,000 रूपये का अर्थदण्डम, 2.बोलेरो एम्बुेलेंस क्रमांक MP44 LA 1549 चालक राजेश पिता गोपाल मेघवाल उम्र 32 साल निवासी मालेखडा को 13,000 रूपये का अर्थदण्डर , 3. ऑटो क्रमांक MP44R 0701 चालक शुभम पिता नवीन बैरागी उम्र 32 साल निवासी भगवानपुरा नीमच को 10,000 रूपये का अर्थदण्डग से दण्डित किया गया ।