KHABAR : पंचायत सभाकक्ष में जिला सीईओ ने प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण की समीक्षा, बैठक में अधिकारियों को दिए निर्देश।, पढ़े खबर

MP 44 NEWS June 7, 2023, 6:47 pm Technology

गुरु प्रसाद द्वारा प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण की समीक्षा बैठक में जिन शालाओं में न्‍यूटेंशन गार्डन नही है, उन शालाओं का चिन्‍हांकन किया जाकर निर्माण करवाए जाने के निर्देश डीपीसी ओर बीआरसी को दिए, जहॉ पर पूर्व से न्‍यूटेंशन गार्डन संचालित है उनमें हरि सब्जियॉ उगाई जाकर बच्‍चों को पोष्‍ण आहर में दी जाए, शालाओं में बच्‍चों की उपस्थिति एवं पोषण आहार की उपस्थिति प्रधान अघ्‍यापक के माध्‍यम से प्रतिदिन तथा मासिक एसएमएस के माध्‍यम से दी जाए, खघान का उठाव समय पर हो, जनशिक्षक को शालाओं की सतत मॉन‍टरिंग करने के निर्देश दिए, शालाओं में नवीन बच्‍चों का प्रवेश दिलवाने हेतु घर-घर सम्‍पर्क कर प्रवेश दिलाया जाए, बैठक में प्रलय उपाघ्‍याय डीपीसी, दिवाकर जिला खाघ अधिकारी, वाधेला जिला प्रबंधक नागरिक आपूर्ति निगम, बीआरसी, जनशिक्षक, एवं अन्‍य अधिकारी/ कर्मचारी उपस्थित रहे उक्‍त जानकारी बिनोद एक्‍का परियोजना अधिकारी जिला पंचायत नीमच द्वारा दी गई।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });