बीते कल नीमच नपा सीएमओ गरीमा पाटीदार का मंदसौर तबादला कर दिया गया है । अब नीमच नगर पालिका के नवागत सीएमओ मनासा मे पदस्थ सीएमओ महेंद्र वशिष्ट है । जिन्होंने आज यानी गुरुवार को पदभार ग्रहण कर लिया है । वशिष्ठ नीमच नगरपालिका की कार्य शैली और मुख्य मुद्दों के जानकार भी है । इस दौरान उन्होंने नपा अधिकारियों से चर्चा भी की है ।