नीमच । सफाई कामगार परिवार के युवाओं को स्वरोजगार से जोडने के लिए उनके कौशल उन्नयन के लिए प्रशिक्षण दिलाने तथा स्वरोजगार उपलब्ध कराने के लिए रोजगार मेला आयोजित किया जाये। यह निर्देश म.प्र.राज्य सफाई कामगार आयोग के अध्यक्ष प्रताप करोसिया ने नीमच में जिला अधिकारियों और सफाई कामगार, संगठनों के प्रतिनिधियों की बैठक में दिए। बैठक में विधायक दिलीप सिह परिहार, कलेक्टर दिनेश जैन, जिला शहरी विकास अभिकरण के परियोजना अधिकारी राजकुमार हलधर, सभी सीएमओ व जिला अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में आयोग के अध्यक्ष प्रताप करोसिया ने विभिन्न कार्यालयों व नगरीय निकायों में सफाई कामगारों के स्वीकृत पद रिक्त पदों की जानकारी की विस्तार से विभागवार समीक्षा की। उन्होने कहा, कि विभिन्न निकायों और कार्यालयों व्दारा विनियमितीकरण किए गए कर्मचारियों को पात्रतानुसार एक माह में स्थाई करने की कार्यवाही की जाये। उन्होने निर्देश दिए कि सफाई कामगारों को नियमानुसार अवकाश तथा परिवार को मृत्यु के प्रकरणों में उपादान का भुगतान किया जाये। आयोग के अध्यक्ष ने सफाई कामगार परिवारों के लिए मांगलिक भवन निर्माण के लिए भूमि चिन्हित करने की आवश्यकता भी बताई। बैठक के पश्चात म.प्र.राज्य सफाई आयोग के अध्यक्ष प्रताप करोसिया ने नीमच के टाउन हाल नीमच में वाल्मिकी समाज के समाज सेवी रोहित नरवले व्दारा आयोजित सफाई कामगारों के सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया और सफाई कामगारों का सम्मान भी किया।