नीमच। मुख्यमंत्री शिवराज सिह चौहान के मुख्य आतिथ्य में मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना 2023 अंतर्गत पात्र समस्त महिलाओं के आधार लिंकड़ डीबीटी इनेबल्ड बैंक खातों में आर्थिक सहायता राशि के अंतरण का राज्य स्तरीय कार्यक्रम 10 जून को सांय 06:00 बजे (संभावित समय) जिला जबलपुर में आयोजित किया जा रहा है। उक्त कार्यक्रम का वेबकास्ट एवं दूरदर्शन पर सजीव प्रसारण किया जायेगा। राज्य शासन द्वारा 10 जून से प्रदेश में महिला सशक्तिकरण हेतु महिलाओं को सीधे लाभ देने के इस अभूतपूर्व दिवस को उत्सव के रूप में मनाये जाने का निर्णय लिया गया है। नीमच जिले में 10 जून को लाडली बहनाओं को प्रथम राशि अंतरण के अवसर पर आयोजित कार्यक्रमों में अधिकाधिक लाडली बहनाओं से उपस्थित होने की अपील कलेक्टर दिनेश जैन व्दारा की गई है। कलेक्टर ने लाडली बहनाओं से गांव-गांव में उत्साहपूवर्क उत्सव मनाने का आगृह भी किया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिह चौहान के मुख्य आतिथ्य में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम को जिलों में महिला हितग्राहियों को दिखाये जाने तथा कार्यक्रम के पूर्व जिलों में उत्सव मनाने के संबंध में निर्देश दिए गए है। राज्य स्तर से प्रसारित होने वाले उक्त राशि अंतरण कार्यक्रम को प्रत्येक ग्राम, ग्राम पंचायत कार्यालय एवं नगरीय निकाय वार्ड में बडी स्क्रीन पर सीधे प्रसारण को दिखाये जाने की समुचित व्यवस्था की जायेगी, जिससे कि स्थानीय स्तर पर लाभार्थी लाडली बहनों की भागीदारी सुनिश्चित हो सके।कार्यक्रम समस्त वार्ड एवं ग्राम स्तर पर आयोजित किया जायेगा। कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित किया जाएगा। ग्राम, नगरीय निकाय के वार्ड स्तर के कार्यक्रमों में क्षेत्र की योजना की समस्त हितग्राहीयों की उपस्थिति सुनिश्चित की जायेगी। इस हेतु सन्मानपूर्वक कार्यक्रम स्थल तक पीले चावल एवं आमंत्रण के अन्य अभिनव अन्य तरीकों का उपयोग कर बुलाया जायेगा। कार्यक्रम स्थल पर बैठने एवं पेयजल की समुचित व्यवस्था की जाएगी। मुख्यमंत्री जी के मुख्य आतिथ्य में राज्य स्तरीय मुख्य कार्यक्रम के सायं 06:00 बजे प्रारंभ होनेके पूर्व ग्राम पंचायत, वार्ड स्तर पर आयोजित कार्यकमों में लाडली बहना थीम पर आधारित विभिन्न गतिविधियों का आयोजन भी किया जायेगा। इनमें लाडली बहना थीम पर आधारित रंगोली, लोक गीत एवं लोक नृत्य, नुक्कड़ नाटक, अन्य स्थानीय सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जायेंगे। ग्राम, नगरीय निकाय के वार्ड स्तर के कार्यक्रमों को उत्सव का व्यापक रूप देने के लिये सभी जनप्रतिनिधियों, जनसेवा मित्र, पेसा मोबिलाइजर, जन अभियान परिषद की प्रस्फुटन समितियों, अंत्योदय समितियों, महिला स्वसहायता समूहों, स्वच्छता दूतों, किसान मित्र, सहयोगिनी मातृ समितियों, शौर्यादल के सदस्यों एवं स्वयंसेवी संगठनों की प्रत्येक स्तर पर सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी। उपरोक्तानुसार स्थानीय स्तर पर आयोजित होने वाले समस्त सांस्कृतिक कार्यक्रम, उत्सव, राज्य स्तरीय मुख्य कार्यक्रम के सांय 06:00 बजे प्रारंभ होने के 1 घण्टा पूर्व (सांय 05:00 बजे से 06:00 बजे तक) आयोजित कर लिये जायेगे। उसके उपरांत राज्य स्तरीय मुख्य कार्यक्रम का सजीव प्रसारण उपरोक्तानुसार प्रत्येक ग्राम, नगरीय निकाय के वार्ड में उपस्थित लाभार्थी बहनों एवं आमंत्रित जनप्रतिनिधिये को दिखाया जायेगा। कार्यक्रम समाप्ति के उपरांत आज 10 जून की रात्रि में "लाडली बहना दीपोत्सव कार्यक्रम" का आयोजन किया जायेगा। इसके अंतर्गत उत्सव स्वरूप योजना से लाभांवित लाडली बहनों के घर में दिये जलाये जायेगें।